Pattern 7 - had + III form
..... चुका था / चुकी थी / चुके थे /
......... (कार्य) कर दिया था।
Subject had III form Object.
काम का past tense में पूरा होना दर्शाया जाये, तब उसे past perfect tense कहते हैं।
Examples:
1. राम खाना खा चुका था। Ram had eaten his food.
2. मैंने कल रात ही वो रिपोर्ट पूरी कर दी थी। I had already completed that report last night.
3. हमने अपने taxes पहले ही deposit कर दिए थे। We had already deposited our taxes.
4. मैं अभी भी पढ़ रही थे, लेकिन मेरा भाई अपना homework कर चुका था। I was still studying, but my brother had finished his homework.
5. वह अभी रिटायर नहीं हुआ था। He hadn't retired yet.
6. क्या तुम तब तक तलाक के लिए एप्लीकेशन डाल चुके थे? Had you filed for divorce by then?
7. मैंने तब तक नौकरी करना शुरू नहीं किया था। I hadn't started working till then.
Assignment 1.
ध्यान से देखें ये पैटर्न पहले वाले पैटर्न से कैसे अलग है। इस पैटर्न पर 10 वाक्य बनाने की कोशिश करें। संभवतः किसी और के बनाए हुए वाक्य दोबारा न बनाएं। इससे आपको सेंटेंस बनाते बनाते vocab भी सीखने का मौका मिलेगा।
यह भी ध्यान दें कि मैंने वाक्य संख्या 4 में दो patterns को कैसे जोड़ा है - was -ing + had III form. जब आप वाक्य बनाएं, तो आप भी सीखे हुए अलग अलग patterns को मिला कर वाक्य बनाने का प्रयास कर सकते हैं।
वाक्य बनाने के लिए आप पिछले vocab lesson में सिखाई गयी verbs की III forms का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Note how this pattern is different from the previous one. Make 5 sentences with this pattern. Try to not repeat what others might have said. That will allow you to learn a wider range of vocab while making sentences.
Also note how I have combined two patterns: was -ing + had III form in sentence number 4. When you make sentences, you can also try to combine the different patterns you have learnt.
To make sentences you can use the III forms of the verbs taight in the last vocab lesson.
Comments
Post a Comment