इस ग्रुप को अच्छे से इस्तेमाल करने के लिए कुछ टिप्स

1.  इस ग्रुप के बारे में एक ख़ास बात - हर दिन नया लेसन, नयी वोकैबुलरी होती है।  आप को पीछे की चिंता नहीं करनी है, बस आज जो मैसेज आया है, उसको फॉलो करना है।  अगर नए हैं, तो एक या दो दिन का धैर्य रखना है, पैटर्न समझ आ जायेगा।

2.       इस ग्रुप की दूसरी विशेषता - आपको दिन में जब समय मिले तब पढ़ लें।  सुबह 10 से ले कर रात 11 तक कभी भी आधा घंटा निकाल लें।  आम तौर पर मैं मैसेज की हेडिंग्स फिक्स्ड रखती हूँ।  इसलिए pattern, vocab, assignment ऐसे कुछ शब्द से सर्च करें।  मेरे मैसेज आपको मिल जायेंगे।

3.       हर रात मैं नए मेंबर्स के लिए रूल्स और संक्षिप्त summary पोस्ट करूंगी।  नए मेंबर्स रात तक इंतज़ार करें।

4.       अगर आपको वाकई फायदा उठाना है तो ग्रामर की एक बुक ज़रूर हो, डिक्शनरी ऑनलाइन या ऑफलाइन इस्तेमाल करें।  मैं Wren and Martin प्रेफर करती हूँ।

5.       अपने आंसर मुझे ढंग से लिख के भेजेंगे तो मैं फीडबैक दे पाऊंगी। वरना सिर्फ स्पैम की तरह मैसेज भरने से क्या फायदा? वैसे भी हम सब संख्या में अधिक हैं।  मुझे अच्छा लगेगा अगर आप मेरी और अपने साथ दुसरे सीखने वालों की भी सुविधा का ध्यान रखेंगे। चाहें तो प्रश्न के साथ दिए गए फॉर्मेट का इस्तेमाल करें।

6.       Keep a notebook, उसके 4 हिस्से कर लें।

  • 1. Vocab
  • 2. Patterns
  • 3. Grammar
  • 4. Writing

अभी 2 ही पैटर्न हैं, धीरे धीरे बढ़ेंगे। 600 पैटर्न या अधिक शब्दों की vocab होने पर ट्रैक रखना मुश्किल होगा। शुरू से नोट करते रहेंगे तो आसानी होगी।

7.       मैं हिंदी / इंग्लिश दोनों में फीडबैक देने की कोशिश करूँगी।  रोज़ डिस्कशन को ब्लॉग पर अपलोड करने की कोशिश की जाएगी।  आप ब्लॉग www.englishwithanupama.com  पर पढ़ सकेंगे।

#English_with_Anupama

Group Link for the whatsapp group - https://chat.whatsapp.com/C6RoB7rr7SZD5gH3ty8p5C

Comments

Popular posts from this blog

Quizzes - 1

 मैं सिखाते समय क्या एप्रोच लेती हूँ।