Whatsapp या Telegram group में अच्छे से कैसे सीखें
1. ठीक से सीखने के लिए पूरा पोस्ट पढ़ें। अलग अलग पैटर्न्स में अलग अलग एक्सरसाइज, अलग अलग निर्देश होते हैं। ठीक से समझने के लिए ध्यान से पूरा पोस्ट पढ़ने से बेहतर सीख पाएंगे। साथ ही आप एक पैटर्न ब्रेक करके सिर्फ ऐसे ही कोई भी वाक्य बना देने से बच पाएंगे। इससे आपकी पैटर्न विशेष की समझ भी विकसित होगी, और मुझे भी पैटर्न के अलावा दूसरी चीज़ों पर फीडबैक देने, और ज़्यादा सिखा पाने का अवसर मिलेगा। 2. कोशिश करें कि आपकी एक एक्सरसाइज, या एक assignment कम से कम एक साथ भेज पाएं। यदि आप काम के बीच समय निकल कर असाइनमेंट करते हैं, तो आप खुद के साथ चैट करने का whatsapp feature इस्तेमाल कर सकते हैं। अपने वाक्य वहाँ टाइप करते रहें अपनी सुविधानुसार। बाद में उन्हें एक साथ copy paste और edit कर के ग्रुप में भेज दें । ऐसे में मैसेज खोते नहीं, फीडबैक भी सारगर्भित हो पाता है। 3. अपने assignments में वाक्यों को नंबर करें। उससे फीडबैक देने और समझने दोनों में सुविधा होती है। 4. सामान्यतः मैं कोशिश यही करती हूँ, कि बहुत लम्बे असाइनमेंट न दूँ, फिर भी जब लोग 10 वाक्य के असाइनमेंट में, 5 वाक्य, 7 वाक